बा' अदब, बा-मुलाहिजा, होशियार र र र र र र र र र र र र र ..............


आज सरताज-ऐ-ब्लॉग, हुस्न-ऐ-दाढ़ी, दिमाग़-ऐ-तकनिकी, सेन्स-ऐ-हयूमर, दूसरों के सुख -दुःख का ख्याल रखने वाले, बेवक्त और बेवजह दोस्तों और दुश्मनों का ख्याल रखने वाले, सबके सुख-दुःख में शामिल होने होने वाले, हम सबके अपने, श्री श्री श्री पाबला जी का आज जन्मदिन है. 


आज ही के दिन ब्लॉग तकनिकी के भगवान् श्री. पाबला जी इस दुनिया में अवतार लिए थे. आईये आज हम सब मिलकर इस ब्लॉगर भगवान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर इनका स्तुति गान करें. अभी थोड़ी ही देर में पाबला आरती की जाएगी... सब लोग अपना अपना स्थान ग्रहण कर लें. प्रसाद SMS और  इ.मेल के द्वारा भेज दिया जायेगा. 


Powered by Widgia.com


यह एक वीडियो देखा ... देख कर दिल दहल गया... रूह काँप गई... यह  वीडियो इस्लामिक कट्टरपंथियों की बर्बरता को दिखाता है... क्या फायदा ऐसे मुसलमान होने का... ? जो किसी इन्सान को जानवर की क़त्ल कर दें... सिर्फ इतनी सी बात पर ... की उस पर जासूस होने का शक़ था... इन जैसे मुसलमानों ने ही इस्लाम को बदनाम कर रखा है और इस्लाम के नाम पर सिर्फ दहशत फैला रखी है... अगर यह जासूस था भी ... तो क्या ऐसे क़त्ल कर देना जायज़ है? मैंने भी इस्लाम को  पढ़ा है ...जाना है ... समझा है... पर कहीं मुझे इस तरह क़त्ल किये जाने की व्याख्या नहीं मिली है... लानत है ऐसे मुसलमानों पर...

प्लीज़ यह वीडियो... कमज़ोर दिल वाले ना देखें... हार्ट फेल होने का डर है....

आज कांशी राम का जन्मदिन है

आज कांशी राम का जन्मदिन है, हमारा पूरा उत्तर प्रदेश आज बंद है. आज सार्वजनिक छुट्टी है. मेरे यह नहीं समझ में आता है कि कांशी राम ने इस समाज और इस देश को क्या दे दिया है? या फिर उन्होंने दलितों के लिए ही क्या कर दिया है? आज भी दलित वहीँ है, जहाँ आज से कई साल पहले था, बना अगर कोई है तो वो कांशी राम कि उत्तराधिकारी मायावती. 


मेरे यह नहीं समझ में आता कि डॉ. आंबेडकर, मायावती और कांशीराम ने इस देश को क्या दिया? सिवाय चौराहों के. 


काश! कोई मुझे इन तीनों कि उपलब्धियां बता दे?